मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव आज दोपहर 12 बजे राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित क्रिस्प (सेंटर फॉर रिसर्च एंड इंडस्ट्रियल स्टाफ परफॉर्मेंस) के 29वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस अवसर पर तकनीकी शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार, कौशल विकास और रोजगार मंत्री गौतम टेटवाल, प्रमुख सचिव, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास मनीष सिंह और विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
क्रिस्प के प्रबंध संचालक डॉ. श्रीकांत पाटिल ने बताया कि क्रिस्प के 29वें स्थापना दिवस पर पीएम विश्वकर्मा योजना और सक्षम योजना के अंतर्गत टू व्हीलर सर्विस असिस्टेंट एवं शोरूम एडवाइजर प्रशिक्षित हितग्राहियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये जाएंगे। साथ ही नई साझेदारियों के लिए बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय- भोपाल, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय- इंदौर, और क्रान्तिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय, खरगोन के साथ एमओयू किया जाएगा।