मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 20, 2024 9:23 पूर्वाह्न | engineering institutes | new ideas

printer

नए विचारों के साथ आगे आएं सरकारी तकनीकी इंजीनियरिंग संस्थान- अश्विनी वैष्णव

    केन्‍द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कल कहा कि केंद्र सरकार विभिन्न पहलों से सरकारी तकनीकी शिक्षा क्षेत्र को विकसित करने के लिए प्रयास कर रही है। उन्होंने सरकारी तकनीकी इंजीनियरिंग संस्थानों को नए विचार के साथ आने और केंद्र सरकार को तुरंत प्रस्ताव भेजने को कहा है, ताकि वह उसके अनुसार बेहतर सुविधाएं प्रदान कर सकें।

 

    श्री वैष्णव ने यह बात मुंबई में महाराष्ट्र के उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत दादा पाटिल के साथ बैठक के दौरान कही। इस अवसर पर, महाराष्ट्र राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड के माध्यम से स्थापित किए जा रहे रोबोटिक्स तथा ऑटोमेशन और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान थ्री-डी पेंटिंग में उत्कृष्टता केंद्र के संबंध में एक प्रस्तुति दी गई।