जम्मू कश्मीर के कठुआ, डोडा, अनंतनाग और बारामूला जिलों में राजकीय मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे। जम्मू कश्मीर की प्रशासनिक परिषद ने कल उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में हुई बैठक में इन कॉलेजों के परिसर निर्माण कार्य की मंजूरी दी। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि इन कॉलेजों से संबंधित प्रस्तावों को दूरी, स्थान और भूमि विकास जैसे मुद्दों को लेकर संशोधित किया गया है। इस फैसले से मेडिकल कॉलेजों का सुचारू संचालन सुनिश्चित किया जा सकेगा और इन जिलों के निवासियों को चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेंगी।
Site Admin | जुलाई 27, 2024 12:29 अपराह्न | Anantnag and Baramulla | Doda | Government medical college | Jammu and Kashmir | Kathua
जम्मू कश्मीर के कठुआ, डोडा, अनंतनाग और बारामूला जिलों में राजकीय मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे
