दिसम्बर 9, 2025 4:39 अपराह्न | fakeinvestmentschemevideo | PIB

printer

फर्जी निवेश योजना वीडियो पर सरकार का खंडन, पीआईबी ने किया आगाह

सरकार ने सोशल मीडिया पर प्रचारित एक वीडियो का खंडन किया है, जिसमें दावा किया गया है कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीता रामन एक निवेश योजना को प्रोत्‍स‍ाहित कर रही हैं, जिसमें हर घंटे 5 हजार रुपये देने का वादा किया गया है और इससे छह महीने में 1 करोड़ रुपये मिल सकते हैं।

पत्र सूचना कार्यालय की तथ्‍य जांच इकाई ने बताया कि प्रचारित वीडियो जाली है और AI से बना है। इसने यह भी कहा कि न तो वित्त मंत्री और न ही सरकार ने ऐसी किसी योजना की घोषणा की है और न ही उसका समर्थन किया है।

पीआईबी ने नागरिकों से ऐसी असत्‍य खबरों से सावधान रहने की अपील की है और उन्हें सलाह दी है कि वे हमेशा आधिकारिक स्रोतों से जारी जानकारी पर ही भरोसा करें।