सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़े आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जनित वीडियो का खंडन किया

सरकार ने सोशल मीडिया पर प्रसारित एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जनित वीडियो का खंडन किया है जिसमें दावा किया गया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक निवेश मंच पेश किया है जो 21 हजार रुपये के निवेश पर साढे तीन लाख रुपये प्रति माह का वादा करता है।

 

पत्र सूचना कार्यालय की तथ्य जांच इकाई ने बताया कि इनसाइट इंडिया नामक एक फेसबुक पेज क्वांटम इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म का प्रचार करते हुए एक विज्ञापन चला रहा है।

 

इकाई ने कहा कि प्रधानमंत्री या सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना शुरू या समर्थित नहीं की गई है। पत्र सूचना कार्यालय ने नागरिकों से ऐसी जानकारी के लिए केवल आधिकारिक स्रोतों पर ही विश्‍वास करने का आग्रह किया है।

 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला