मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

बालिका शिक्षा परिवार, समाज और राष्‍ट्र के विकास में एक अमूल्‍य योगदान: राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा है कि विकास में महिलाओं को अग्रणी भूमिका देने का सबसे प्रभावी उपाय यह है कि बेटियों को सर्वोत्‍तम शिक्षा दी जाए। आज नई दिल्‍ली में राष्‍ट्रीय शिक्षक पुरस्‍कार समारोह में उन्‍होंने कहा कि बालिका शिक्षा को सर्वोच्‍च प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

 

उन्‍होंने कहा कि बालिका शिक्षा परिवार, समाज और राष्‍ट्र के विकास में एक अमूल्‍य योगदान है। राष्‍ट्रपति मुर्मु ने प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की कि हाल के वर्षों में उच्‍च शिक्षा में दाखिले में बालिकाओं की संख्‍या बढ़ी है।

   

राष्‍ट्रपति ने कहा कि शिक्षा से कमजोर वर्गों के बच्‍चों का सशक्तिकरण होता है और उनकी प्रगति का मार्ग प्रशस्त होता है। उन्‍होंने कहा कि भोजन, वस्‍त्र और आवास की तरह शिक्षा भी व्‍यक्ति की मर्यादा और सुरक्षा के लिए आवश्‍यक है। राष्‍ट्रपति ने कहा कि राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति में शिक्षा को सुलभ और स्कूल स्तर पर सरल बनाने पर विशेष बल दिया गया है।