राष्ट्रपति भवन, राष्ट्रपति और पूर्व राष्ट्रपति को विभिन्न अवसरों पर मिले चुनिन्दा उपहारों की ऑनलाइन नीलामी ई-उपहार पोर्टल के माध्यम से करेगा। इस पोर्टल की शुरुआत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने अपने कार्यकाल के दो साल पूरे होने के अवसर पर किया था। पहले चरण में करीब ढाई सौ उपहारों की नीलामी होगी। इसके लिए अगले महीने की 5 से 26 तारीख तक उपहारों के लिए बोली लगाई जा सकेगी। इसके बाद सबसे ऊंची बोली वाले लोगों को उपहार दिए जाएंगे। लोग उपहार डॉट राष्ट्रपति भवन डॉट जीओवी डॉट आईएन पर बोलियां लगा सकते हैं। इनसे मिला पैसा जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए दान किया जाएगा। नीलामी के लिए उपलब्ध उपहारों को राष्ट्रपति भवन के संग्रहालय में देखा जा सकता है।
Site Admin | जुलाई 27, 2024 1:53 अपराह्न | Auction | e-gift portal | President and former President
राष्ट्रपति और पूर्व राष्ट्रपति को विभिन्न अवसरों पर मिले उपहारों की नीलामी ई-उपहार पोर्टल के माध्यम से होगी
