दिसम्बर 8, 2025 6:43 पूर्वाह्न

printer

पुरुष जूनियर हॉकी विश्व कप के सेमीफाइनल में मेजबान भारत को 5-1 से हरा फाइनल में पहुंचा जर्मनी

जर्मनी ने पुरुष जूनियर हॉकी विश्व कप के सेमीफाइनल में मेजबान भारत को 5-1 से हरा दिया है। यह मैच कल रात चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन हॉकी स्टेडियम में खेला गया। जर्मनी की ओर से लुकास कोसेल, टाइटस वेक्स, जोनास जर्सम और बेन हैशबाक ने गोल किए। भारत की ओर से एकमात्र गोल अनमोल एक्का ने किया।

 

क्वार्टर फाइनल में बेल्जियम को पेनल्टी शूटआउट में हराकर भारत सेमीफाइनल में पहुंचा था। भारत ने पुरुष जूनियर हॉकी विश्व कप का खिताब दो बार जीता है। भारतीय टीम 2016 के बाद खिताब जीतने का लक्ष्य बना रही थी जबकि जर्मनी टूर्नामेंट के इतिहास में सात खिताबों के साथ सबसे सफल टीम के रूप में मैदान में उतरी है। अब भारत बुधवार को कांस्य पदक के लिए अर्जेंटीना से खेलेगा जबकि जर्मनी फाइनल में स्पेन से भिड़ेगा। स्पेन ने पहले सेमीफाइनल में अर्जेंटीना को 2-1 से हराया था।