सरकारी ई-मार्केटप्लेस – जीईएम और यूएन वुमेन ने देश के सार्वजनिक खरीद तंत्र में महिला उद्यमियों के सशक्तिकरण और एकीकरण को बढ़ाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने आज कहा कि यह साझेदारी महिलाओं के नेतृत्व वाले व्यवसायों से अधिक सोर्सिंग को प्रोत्साहित करके लैंगिक रूप से संवेदनशील खरीद को बढ़ावा देने पर केंद्रित है।
इससे जीईएम की “वुमनिया” पहल के तहत महिला उद्यमियों के लिए बाजार पहुँच का विस्तार होगा। इस समझौता ज्ञापन पर यून वुमेन की भारत में प्रतिनिधि कांता सिंह और जीईएम के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजीत बी. चव्हाण ने हस्ताक्षर किए।