महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि सोशल मीडिया के माध्यम से सांप्रदायिक घृणा फैलाने और दंगों को बढ़ावा देने जैसी घटनाओं को रोकने के लिए राज्य के पास विश्व की सर्वश्रेष्ठ प्रणालियाँ और तकनीक उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि ‘गरुड़ दृष्टि’ उपकरण ऐसे व्यक्तियों का पता लगाने और उनके विरुद्ध तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
मुख्यमंत्री नागपुर पुलिस विभाग की ओर से पुलिस भवन में आयोजित ‘गरुड़ दृष्टि’ सोशल मीडिया निगरानी, साइबर इंटेलिजेंस परियोजना की प्रस्तुति और विभिन्न साइबर वित्तीय अपराधों की जाँच से वापस ली गई 10 करोड़ रूपये की राशि पीड़ितों को वितरित करने के समारोह में बोल रहे थे। मुख्यमंत्री ने वापस ली गई राशि साइबर धोखाधड़ी के शिकार लोगों को सौंपी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के ज़रिए होने वाली धोखाधड़ी की गतिविधियों को रोकने के लिए ‘गरुड़ दृष्टि’ प्रणाली विकसित की गई है।