प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन में ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ की परिकल्पना को मूर्त रूप देते हुए अपने संबोधन में चार प्रमुख प्रस्ताव रखे।
श्री मोदी ने जी20 के तहत एक वैश्विक पारंपरिक ज्ञान भंडार स्थापित करने और जी20 अफ्रीका-स्किल्स मल्टीप्लायर पहल का प्रस्ताव रखा।
श्री मोदी ने जी-20 देशों को प्रशिक्षित चिकित्सीय विशेषज्ञों की टीम बनाने की आवश्यकता पर भी बल दिया। नशीले पदार्थ की बढ़ती चुनौती से निपटने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री ने ड्रग-टेरर नेक्सस का मुकाबला करने के लिए जी-20 पहल का भी प्रस्ताव रखा।
इस बीच, जी20 दक्षिण अफ्रीका शिखर सम्मेलन घोषणा-पत्र भी अपनाया गया। नेताओं ने आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों की कड़ी निंदा की।
Site Admin | नवम्बर 22, 2025 9:23 अपराह्न | G20 Summit
जी20 शिखर सम्मेलन: पीएम मोदी ने ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ पर चार प्रमुख प्रस्ताव रखे