दिल्ली में कल गणतंत्र दिवस समारोह से पहले फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन होगा। इसको लेकर यातायात पुलिस ने यातायात परामर्श जारी किया है।
फुल ड्रेस रिहर्सल कल सुबह 10:30 बजे शुरू होगी। यातायात पुलिस ने बताया कि परेड रिहर्सल विजय चौक से शुरू होगी और कर्तव्यपथ, सी-हेक्सागन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग से होते हुए लाल किले तक जाएगी। आज शाम से परेड खत्म होने तक कर्तव्यपथ पर विजय चौक से इंडिया गेट तक यातायात बंद रहेगा। यातायात पुलिस ने जाम से बचने के लिए लोगों से इन मार्गों पर यात्रा न करने की सलाह दी है। ऐसे में दिल्ली में भारी वाहनों पर भी रोक रहेगी। दिल्ली पुलिस के अनुसार इस रिहर्सल के दौरान दिल्ली मैट्रो रेल सेवाएं यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेगी।