मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 10, 2024 6:05 अपराह्न | Dubai | Fourth conference | GCC countries

printer

भारत और खाडी सहयोग परिषद-जीसीसी देशों के खाद्य और पेय पदार्थो के क्रेता और विक्रेताओं का चौथा सम्‍मेलन आज दुबई में शुरू

भारत और खाडी सहयोग परिषद-जीसीसी देशों के खाद्य और पेय पदार्थो के क्रेता और विक्रेताओं का चौथा सम्‍मेलन आज दुबई में शुरू हुआ। इसमें भारत और जीसीसी देशों के खाद्य और पेय उद्योग के प्रमुख कारोबारी शामिल हुए। भारत व्‍यापार संवर्धन परिषद द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य कारोबारी संबंधों को बढ़ावा देना और व्यापक जीसीसी बाजार में नवीन भारतीय उत्पादों को प्रदर्शित करना है। इस वर्ष सम्‍मेलन में 36 भारतीय कंपनियां और जीसीसी देशों के 170 खरीदार भाग ले रहे हैं। यह सम्‍मेलन भारतीय निर्यातकों को अपनी विविध उत्पाद श्रृंखला प्रदर्शित करने और व्यावसायिक सम्‍पर्क  बनाने का एक महत्वपूर्ण मंच है।

इस अवसर पर महावाणिज्‍य दूतावास दुबई में वाणिज्य दूत (व्यापार और वाणिज्य) श्री के. कालीमुथु ने भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच बढ़ते व्यापार संबंधों का उल्‍लेख करते हुए कहा कि पिछले साल द्विपक्षीय व्यापार 85 अरब डॉलर से अधिक तक पहुंच गया। श्री कालीमुथु ने प्रसंस्कृत खाद्य क्षेत्र में वृद्धि की संभावना पर कहा कि भारत से संयुक्त अरब अमीरात का लगभग दो-तिहाई आयात चावल, गेहूं, मांस और ताजी सब्जियों के रूप में होता है, जबकि केवल एक-तिहाई आयात प्रसंस्कृत और पैकेज्ड खाद्य पदार्थों का होता है। भारत के लिए प्रसंस्कृत खाद्य क्षेत्र में अधिक संभावनायें है।