फिलिस्तीन के तुल्कर्म शहर में इस्राइली हवाई हमले में चार फ़िलिस्तीनी मारे गए। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि एक इस्राइली टोही विमान ने नूर शम्स शरणार्थी शिविर के मुख्य चौराहे पर युवाओं के एक समूह को मिसाइल से निशाना बनाया, जिसमें चार युवा मारे गए। इस्राइली सेना ने हमले की पुष्टि की है कि उसने नूर शम्स शिविर में हमला कर एक सेल को निशाना बनाया जब वह एक विस्फोटक उपकरण रख रहा था।
Site Admin | जुलाई 3, 2024 12:32 अपराह्न | Israel | Palestine
फिलिस्तीन के तुल्कर्म शहर में इस्राइली हवाई हमले में चार फ़िलिस्तीनी मारे गए
