जुलाई 25, 2024 9:31 पूर्वाह्न | Akashvani | P. Chandrasekharan

printer

आकाशवाणी के पूर्व समाचार संपादक पी. चंद्रशेखरन का केरल के कोझिकोड में हुआ निधन

आकाशवाणी के पूर्व समाचार संपादक पी. चंद्रशेखरन का आज सुबह केरल में कोझिकोड के एक अस्पताल में निधन हो गया। वे 94 वर्ष के थे।

श्री चंद्रशेखरन ने आकाशवाणी के नई दिल्‍ली और तिरुवनंतपुरम केन्द्रों में अपनी सेवाएं दीं। उन्‍होंने वी.के. नारायण भट्टाथिरि ट्रस्ट की स्थापना की। श्री चंद्रशेखरन भारतीय विद्या भवन सहित अनेक सांस्कृतिक और स्वैच्छिक संगठनों से जुड़े रहे। उनका अंतिम संस्कार आज शाम कल्‍लाई में होगा।