विदेश सचिव विक्रम मिसरी नेपाल की विदेश सचिव सेवा लम्साल के निमंत्रण पर आज से दो दिन की नेपाल यात्रा पर जा रहे हैं। विदेश सचिव की यात्रा दोनों देशों के बीच नियमित उच्च स्तरीय संपर्क प्रक्रिया का हिस्सा है। भारत अपनी ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति के तहत नेपाल के साथ अपने संबंधों को प्राथमिकता देता है।
भारत और नेपाल के बीच सदियों पुराना सभ्यतागत, सांस्कृतिक और लोगों का आपसी संबंध है और हाल के वर्षों में द्विपक्षीय सहयोग और सुदृढ हुआ है।