विदेश सचिव विक्रम मिसरी नेपाल के विदेश सचिव अमृत बहादुर राय के निमंत्रण पर कल से वहां के दो दिन के दौरे पर रहेंगे। श्री मिसरी का यह दौरा नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली के सितम्बर में भारत दौरे से पहले हो रहा है। सचिव स्तर की इस बैठक में सीमा सुरक्षा, वायु सेवा और ऊर्जा सहित कई अन्य क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने के मुद्दे पर विचार विमर्श होने की संभावना है।
विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत और नेपाल के बीच मज़बूत तथा मैत्रीपूर्ण संबंध हैं और हाल के वर्षों में सहयोग के विविध क्षेत्रों में ठोस प्रगति हुई है। मंत्रालय ने कहा कि भारत अपनी “पड़ोसी पहले” नीति के तहत नेपाल के साथ अपने संबंधों को उच्च प्राथमिकता देता है। मंत्रालय ने कहा है कि विदेश सचिव की आगामी यात्रा से दोनों देशों के बीच नियमित उच्च स्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा आगे बढ़ेगी तथा द्विपक्षीय संबंध और प्रगाढ़ होंगे।