मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 11, 2024 2:21 अपराह्न | Nepal | Vikram Misri

printer

विदेश सचिव विक्रम मिस्री अपनी दो दिवसीय नेपाल यात्रा पर काठमांडू पहुंचे

 

विदेश सचिव विक्रम मिस्री अपनी दो दिन की नेपाल की अधिकारिक यात्रा पर काठमांडू पहुंच गए हैं। वह नेपाल की विदेश सचिव सेवा लमसल के आमंत्रण पर वहां पहुंचे हैं। हवाई अड्डे पर श्री मिस्री का सुश्री लमसल ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

 
नेपाल के विदेश मंत्रालय के अनुसार दोनों देशों के विदेश सचिव नेपाल-भारत संबंध, आपसी हित और सहयोग से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे। इसके अलावा श्री मिस्री नेपाल सरकार के उच्चाधिकारियों के साथ भी अलग-अलग बैठक करेंगे।
 
भारतीय विदेश सचिव की यह नियमित नेपाल यात्रा है। यह यात्रा दोनों देशों के बीच नियमित उच्‍च स्‍तरीय यात्रा की परंपरा का हिस्सा है और भारत की पड़ोसी प्रथम नीति में नेपाल के साथ संबंधों की प्राथमिकता को प्रदर्शित करती है।
 
श्री मिस्री का सोमवार को स्वदेश लौटने का कार्यक्रम है।