विदेश सचिव विक्रम मिस्री आज से दो दिन की नेपाल यात्रा पर जा रहे हैं। उनकी यह यात्रा नेपाल के विदेश सचिव अमृत बहादुर राय के निमंत्रण पर हो रही है।
भारत और नेपाल के बीच मज़बूत मैत्रीपूर्ण संबंध हैं। हाल के वर्षों में, दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग काफी बढ़ा है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत पड़ोसी प्रथम की अपनी नीति के अंतर्गत नेपाल के साथ संबंधों को प्राथमिकता देता है।