विदेश मंत्रालय ने परामर्श जारी कर भारतीय नागरिकों से लीबिया की गैर-जरूरी यात्रा न करने को कहा है। इससे पहले मंत्रालय ने 23 मई, 2016 को भारतीय नागरिकों की लीबिया यात्रा पर प्रतिबंध लगाया था। लीबिया की वर्तमान स्थिति के आकलन के बाद सरकार ने यह निर्णय लिया है।
लीबिया में रह रहे भारतीय नागरिकों को सावधानी बरतने, सड़क मार्ग से दूसरे प्रांतों की यात्रा न करने और आपातकालीन फोन नंबर : +218943992046 पर त्रिपोली स्थित भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने की सलाह दी गई है।