विदेश मंत्री सुब्रमण्यम जयशंकर आज से मालदीव की तीन दिन की आधिकारिक यात्रा पर जा रहे हैं। इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को सुदृढ़ करना और नये अवसरों की खोज करना है। विदेश मंत्री की यह यात्रा इस वर्ष जून में नए केंद्रीय मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की भारत यात्रा के बाद हो रही है। मालदीव, भारत का एक प्रमुख पड़ोसी देश है और हिन्द महासागर में महत्वपूर्ण रणनीतिक भौगोलिक स्थिति रखता है।
भारत की पड़ोसी प्रथम नीति तथा संपूर्ण क्षेत्र में विकास और सुरक्षा के लिए सागर दृष्टिकोण को दर्शाता है। डॉक्टर जयशंकर की यह यात्रा इस साझेदारी को बढाने, सहयोग के नए अवसरों की खोज करने और पिछले वर्ष आई चिंताओं को दूर करने पर केन्द्रित रहेगी।