विदेश मंत्रालय ने बताया कि यह यात्रा दोनों पक्षों को आपसी संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर व्यापक चर्चा का अवसर प्रदान करेगी। मंत्रालय ने कहा कि यह यात्रा भारत और मॉरीशस के बीच द्विपक्षीय संबंधों के महत्व को रेखांकित करती है और इससे भारत की पड़ोसी प्रथम नीति, सागर दृष्टिकोण और वैश्विक दक्षिण क्षेत्र के विचारों के महत्व को बल मिलता है। इस यात्रा से बहुउद्देशीय द्विपक्षीय संबंधों की प्रतिबद्धता जारी रखने की पुष्टि होती है।
Site Admin | जुलाई 16, 2024 9:02 पूर्वाह्न | Dr. S Jaishankar | Mauritius
मॉरीशस की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर रवाना होंगे विदेश मंत्री डॉक्टर सुब्रमण्यम जयशंकर

विदेश मंत्री डॉक्टर सुब्रमण्यम जयशंकर आज से मॉरीशस की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर रवाना होंगे। यात्रा के दौरान श्री जयशंकर मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनौत सहित अन्य वरिष्ठ मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठक में भाग लेंगे।