नई दिल्ली में आज भारत की मेजबानी में बिम्सटेक यानी बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग पहल के व्यावसायिक शिखर सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। विदेश मंत्री डॉक्टर एस. जयशंकर तीन दिन के इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे, जबकि वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और अन्य नेता इसे संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में बिम्सटेक के सदस्य देशों के कई मंत्री, उच्च अधिकारी, नीति निर्माता, उद्यमी और उद्योग जगत से जुडे़ लोग भाग लेंगे।
विदेश मंत्रालय ने कहा है कि बिम्सटेक व्यावसायिक शिखर सम्मेलन बंगाल की खाड़ी क्षेत्र की 300 से अधिक हित धारकों को एक साथ लाएगा, ताकि इस क्षेत्र में आर्थिक सहयोग की सुविधा दी जा सके और व्यापारिक सुविधाओं, क्षेत्रीय संपर्क, ऊर्जा सुरक्षा, समावेशी विकास और सतत विकास के क्षेत्रों में आगे बढ़ने के रास्ते तलाशे जा सकें। मंत्रालय ने यह भी कहा है कि इस शिखर सम्मेलन का उद्देश्य बिम्सटेक के सदस्य देशों के बीच मजबूत व्यापारिक और निवेश संबंधों के जरिए बड़े स्तर पर क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देना है।