मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 2, 2024 2:00 अपराह्न | Dr. S Jaishankar | SCO Summit

printer

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर चार जुलाई को आयोजित होने वाले एससीओ सम्‍मेलन में भारतीय दल का नेतृत्व करेंगे

 

कजाखस्तान की अध्यक्षता में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) परिषद के प्रमुखों की 24वीं बैठक चार जुलाई को आयोजित होगी। विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर अस्ताना में एससीओ सम्‍मेलन में भारतीय दल का नेतृत्व करेंगे। सम्मेलन में विश्व नेता संगठन की पिछले दो दशक की गतिविधियों की समीक्षा और बहुपक्षीय सहयोग की स्थिति और संभावनाओं पर चर्चा करेंगे। बैठक में क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व के सामयिक मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप भारत की प्राथमिकता सिक्‍योर एससीओ की है। सिक्‍योर का अर्थ है- सुरक्षा, आर्थिक सहयोग, संपर्क, एकता, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान तथा पर्यावरण संरक्षण। भारत ने पहली बार एससीओ परिषद की अध्यक्षता करते हुए पिछले साल चार जुलाई को वर्चुअल माध्‍यम से बैठक आयोजित की थी।