विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की अपने कार्यकाल की दूसरी आधिकारिक यात्रा की। यात्रा के दौरान श्री जयशंकर ने संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान के साथ चर्चा की। दोनों नेताओं ने भारत-यूएई रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा की। उन्होंने नए क्षेत्रों में परस्पर सहयोग तथा आपसी हित के वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।
इससे पहले, श्री जयशंकर ने लौवर संग्रहालय में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह में भाग लिया। उन्होंने अबू धाबी स्थित, स्वामी नारायण मंदिर का भी दौरा किया।