विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने आज कजाखस्तान के अस्ताना में चीन के विदेश मंत्री वांग यी से भेंट की। डॉक्टर जयशंकर ने सीमावर्ती क्षेत्रों में शेष मुद्दों के शीघ्र समाधान के बारे में चर्चा की। दोनों पक्ष इन मुद्दों का राजनयिक और सैन्य चैनलों के माध्यम से समाधान करने पर सहमत हुए। डॉक्टर जयशंकर ने कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा का सम्मान करना और सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति सुनिश्चित करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आपसी सम्मान, आपसी संवेदनशीलता और आपसी हित भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय संबंधों का नेतृत्व करेंगे।
Site Admin | जुलाई 4, 2024 1:37 अपराह्न | China | Dr. S Jaishankar | SCO Summit
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कजाखस्तान के अस्ताना में चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की
