विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने आज श्रीलंका का अधिकारिक दौरा किया। तीसरी मोदी कैबिनेट में कार्यभार संभालने के बाद यह उनकी पहली द्विपक्षीय यात्रा थी। इस अवसर पर उन्होंने महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन किया और उन्हें श्रीलंका सरकार को सौंपा। यात्रा के दौरान डॉ. जयशंकर ने श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुनावर्द्धना और अन्य शीर्ष नेताओं के साथ बैठकें भी की। उन्होंने बैठक में विकास तथा कनेक्टिविटी के माध्यम से श्रीलंका को मजबूत समर्थन दिये जाने पर भी चर्चा की।
ReplyForward |