आज दोहा में फीफा विश्व कप-2026 एएफसी क्वालीफायर के दूसरे दौर में भारतीय फुटबॉल टीम का मुकाबला मौजूदा एशियाई चैम्पियन कतर से होगा। मैच भारतीय समयानुसार रात 9:15 बजे शुरू होगा। क्वालीफायर के तीसरे दौर में पहुंचने के लिए भारत को ग्रुप ए में शीर्ष दो स्थानों में से एक हासिल करना होगा। इस महत्वपूर्ण मैच में भारतीय टीम का नेतृत्व गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू करेंगे।
मौजूदा ग्रुप ए में कतर 13 अंकों के साथ पहले स्थान पर है और अगले दौर के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है। भारत फिलहाल पांच मैचों में पांच अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है और गोल अंतर के आधार पर तीसरे स्थान पर मौजूद अफगानिस्तान से थोड़ा आगे है। कुवैत चार अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।