इंडियन सुपर लीग में आज हैदराबाद के गाचीबोवली स्टेडियम में हैदराबाद एफसी का सामना पंजाब एफसी से होगा। यह मैच शाम साढ़े सात बजे खेला जाएगा।
ओडिशा एफसी ने कल जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जमशेदपुर एफसी को 3-2 से हराया। ओडिशा एफसी के लिए, ह्यूगो बोमस ने दो गोल करके लीग में प्लेऑफ की रेस में बने रहने में मदद की। उन्होंने 37वें और 53वें मिनट में गोल किए, जबकि टीम के साथी डोरी ने 21वें मिनट में टीम को बढ़त दिलाई थी।
इस जीत के साथ ओडिशा एफसी 33 अंकों के साथ छठे स्थान पर पहुंच गया है।