मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 5, 2025 8:38 पूर्वाह्न | FC Goa | Football | Indian Super League | ISL | Mohammedan SC

printer

फुटबॉल: इंडियन सुपर लीग में एफसी गोवा ने मोहम्मडन एससी को 2-0 से हराया

 
 
इंडियन सुपर लीग फुटबॉल में कल रात एफसी गोवा ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में मोहम्मडन एससी को 2-0 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही गोवा ने दूसरे स्थान पर अपनी जगह पक्की कर ली है। वे पहले ही मोहन बागान सुपर जायंट के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं और उन्हें सिंगल-लेग्ड एलिमिनेटर में भाग नहीं लेना पड़ेगा। गोवा एफसी अब 23 खेलों में 48 अंक लेकर 14 मैच  जीत चुका है और छह मैचों में बराबरी पर रहा हैं। मोहन बागान 23 मैचों से 53 अंक हासिल कर शीर्ष पर है। स्पेन के अग्रिम पंक्ति के खिलाडी इकर ग्वारोटक्सेना ने 40वें मिनट में गोल करके गोवा को बढ़त दिलाई। 
 
 
जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्टेडियम में जमशेदपुर एफसी का मुकाबला ओडिशा से होगा। मैच आज शाम साढे सात बजे शुरू होगा। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला