दिसम्बर 31, 2025 2:25 अपराह्न

printer

कोहरे के कारण रेल और हवाई यातायात प्रभावित, कम दृश्यता के कारण 148 उड़ानें रद्द

देश के उत्तरी भागों में घने कोहरे के कारण आज रेल और हवाई यातायात प्रभावित हो रहा है। दिल्ली आने वाली 50 से अधिक रेलगाडि़यां देर से चल रही हैं। कोहरे और कम दृश्यता के कारण आज 148 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। इन उड़ानों में से 78 आने वाली और 70 जाने वाली थीं।

नागर विमानन मंत्रालय ने एयरलाइनों को यात्री सेवा मानदंडों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है। इसमें समय पर सूचना देना, विलंब के दौरान सहायता प्रदान करना, पुनर्बुकिंग या धनवापसी शामिल है। मंत्रालय ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसने यात्रियों को आधिकारिक एयरलाइन चैनलों के माध्यम से अपडेट रहने और हवाई अड्डे की प्रक्रियाओं के लिए अतिरिक्त समय देने के लिए प्रोत्साहित किया है।