मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 5, 2024 7:12 अपराह्न | BIHAR FLOODS

printer

बिहार में  बाढ की स्थिति गंभीर; बागमती और अधवारा समूह की नदियां उफान पर

बिहार में बाढ़ की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुयी है। बागमती और अधवारा समूह की नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी से सीतामढ़ी और दरभंगा जिले के कई नए इलाके बाढ से प्रभावित हुए हैं । वहीं, लखनदेई नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने से सीतामढ़ी जिले के बथनाहा, डुमरा और रून्नीसैदपुर प्रखंडों के कई निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं। इधर, नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र में हुयी बारिश के बाद कोसी और गंडक नदी के जलस्तर में एक बार फिर बढ़ोतरी की आशंका है। नेपाल के कोसी बराह क्षेत्र से पानी छोड़े जाने के बाद भागलपुर में बाढ़ का खतरा फिर से बढ गया है। जल संसाधन विभाग ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अपने अभियंताओं और कर्मचारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिये हैं। इधर, शिवहर जिले के तरियानी प्रखंड में बागमती नदी का कटाव जारी है। हालांकि सुपौल, सहरसा, कटिहार, पूर्णिया, पूर्वी चम्पारण और पश्चिमी चम्पारण समेत कई जिलों में बाढ़ की स्थिति में सुधार हुआ है। बड़ी संख्या में लोग अब बाढ के कारण विस्थापित होकर तटबंधों और सड़कों पर आश्रय लिये हुए हैं।