पश्चिम बंगाल के दक्षिणी जिलों में बाढ़ की स्थिति है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज हावड़ा, हुगली और पश्चिम मेदिनीपुर का दौरा किया। पिछले सप्ताह हुई तेज बारिश के कारण कुछ नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। मैथन और पंचेत बांधों तथा दुर्गापुर बैराज से पानी छोड़ा गया है।
हावड़ा जिले के उदयनारायणपुर में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल का एक दल तैनात किया गया है। दक्षिण बंगाल के सभी बाढ़ प्रभावित जिलों में राहत और बचाव अभियान जारी है।