चीन के शांदोंग प्रांत के हेज शहर में आए तूफान के कारण पांच लोगों की मृत्यु हो गई और 88 लोग घायल हो गए है। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि तूफान ने डोंगमिंग काउंटी और चुआनचेंग काउंटी को प्रभाावित किया।
इस आपदा के कारण कुल दो हजार आठ सौ बीस घर गिर गए और चार हजार साठ हेक्टेयर में फैली फसलों और 48 बिजली आपूर्ति लाइन को नुकसान पहुंचा है। अधिकारियों ने बताया कि इस नुकसान का एक व्यापक सर्वेक्षण करने के लिए एक कार्यबल तैनात किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि सडक मार्ग और संचार व्यवस्था बहाल कर दी गई है।