मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 6, 2024 5:00 अपराह्न | china-storm

printer

चीन के शांदोंग प्रांत के हेज शहर में आए तूफान के कारण पांच लोगों की मृत्‍यु और 88 घायल

 

चीन के शांदोंग प्रांत के हेज शहर में आए तूफान के कारण पांच लोगों की मृत्‍यु हो गई और 88 लोग घायल हो गए है। स्‍थानीय अधिकारियों ने बताया कि तूफान ने डोंगमिंग काउंटी और चुआनचेंग काउंटी को प्रभाावित किया।

 

इस आपदा के कारण कुल दो हजार आठ सौ बीस घर गिर गए और चार हजार साठ हेक्‍टेयर में फैली फसलों  और 48 बिजली आपूर्ति लाइन को नुकसान पहुंचा है। अधिकारियों ने बताया कि इस नुकसान का एक व्‍यापक सर्वेक्षण करने के लिए एक कार्यबल तैनात किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि सडक मार्ग और संचार व्‍यवस्‍था बहाल कर दी गई है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला