विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन पर आज सुबह कोरबा-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस रेलगाड़ी में आग लग गई। यह दुर्घटना उस समय हुई जब रेलगाड़ी प्लेटफार्म पर रुकी हुई थी। आग लगते ही अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए यात्रियों को तत्काल रेलगाड़ी से बाहर निकाला। दमकलकर्मी आग बुझाने में लगे हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।