वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने आज ईटानगर में पूर्वोत्तर के सात राज्यों के 7 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के प्रदर्शन की समीक्षा की। वित्त मंत्री ने ग्रामीण बैंकों से भारत सरकार की विभिन्न प्रमुख योजनाओं के अंतर्गत ऋण स्वीकृत करते समय सही लाभार्थियों की पहचान पर अधिक बल देने का आग्रह किया।
बैंकों को बागवानी और संबद्ध कृषि गतिविधियों जैसे सुअर पालन, मुर्गी पालन, डेयरी, मत्स्य पालन आदि पर विशेष ध्यान देने के साथ जमीनी स्तर के कृषि ऋण वितरण में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने का भी निर्देश दिया गया था।