वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन चार दिन के भूटान दौरे में वित्त आर्थिक कार्य विभाग के शिष्टमंडल का नेतृत्व कर रही हैं। वित्त मंत्रालय ने कहा कि यह दौरा भूटान के साथ परस्पर आदर, भरोसे तथा क्षेत्रीय प्रगति और समृद्धि की साझा प्रतिबद्धता पर आधारित गहन साझेदारी रेखांकित करता है।
शिष्टमंडल के आधिकारिक दौरे की शुरूआत 1765 में स्थापित ऐतिहासिक सांगचेन चोएखोर बौद्ध मठ के भ्रमण से होगी।
इस मठ में एक सौ से अधिक बौद्ध भिक्षु बौद्ध साहित्य का अध्ययन कर रहे हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन, भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और प्रधानमंत्री दाशो त्शेरिंग तोबगे से मिलेंगी।