मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 1, 2025 8:41 अपराह्न

printer

भोपाल में वेव्स अवार्ड्स ऑफ एक्सीलेंस के फाइनलिस्टों की घोषणा की गई

भारतीय कॉमिक्स एसोसिएशन ने वेव्स कॉमिक्स क्रिएटर चैम्पियनशिप और एसोसिएशन इंटरनेशनेल डु फिल्म डी’ एनिमेशन आसिफा ने आज मध्यप्रदेश के भोपाल, में वेव्स अवार्ड्स ऑफ एक्सीलेंस के फाइनलिस्टों की घोषणा की। सफल प्रतिभागियों को 1 से 4 मई, 2025 तक मुंबई में आयोजित होने वाले प्रथम विश्व ऑडियो विजुअल एवं मनोरंजन शिखर सम्मेलन –वेव्स में पुरस्कृत किया जाएगा।

 

भारतीय कॉमिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजितेश शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य भारतीय कॉमिक्स को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देना तथा उभरती प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है। यूनेस्को द्वारा मान्यता प्राप्त वैश्विक गैर सरकारी संगठन एसोसिएशन इंटरनेशनेल डु फिल्म डी’ एनिमेशन- आसिफा के अध्यक्ष संजय खिमेसरा ने कार्यक्रम में चयनित प्रतिभागियों के नामों की घोषणा की।

 

कार्यक्रम में वेव्स कॉस्प्ले चैम्पियनशिप के बारे में भी जानकारी दी गई। जिसके लिए 7 अप्रैल तक आवेदन किए जा सकते हैं। भोपाल के प्रेस सूचना ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक प्रशांत पाठराबे ने बताया कि मीडिया कर्मियों के लिए वेव्स को कवर करने के लिए 15 अप्रैल तक पंजीकरण किए जा सकते हैं।