मौसम विभाग ने गुजरात में आज से 25 तारीख तक और उत्तराखंड में आज और कल अत्यधिक तेज वर्षा की संभावना व्यक्त की है। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों में कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बहुत तेज वर्षा होने की संभावना जताई है। छत्तीसगढ़ और तटीय और आंतरिक कर्नाटक, केरल, माहे, मराठवाड़ा, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और तेलंगाना में भी आज तेज वर्षा होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने बताया है कि अगले पांच दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में मध्यम वर्षा और कुछ स्थानो पर तेज वर्षा हो सकती है।