विदेश मंत्री डॉ सुब्रमण्यम जयशंकर ने आज दोहा में कतर के प्रधानमंत्री और विदेशमंत्री मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान बिन जासिम अल थानी से मुलाकात की। इस बैठक में द्विपक्षीय संबंधो की समीक्षा की गई और राजनीतिक, व्यापार, निवेश, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी और संस्कृति और दोनो देशों के लोगों के बीच सम्पर्क बढ़ाने के मुद्दो पर चर्चा हुई। दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचार विमर्श किया। डॉ जयशंकर ने गजा की स्थिति पर अल थानी के दृष्टिकोण की सराहना की। विदेशमंत्री ने कहा कि वे भारत कतर संबंधो को आगे बढाने और परस्पर हित के मुद्दों पर वार्ता जारी रखने को लेकर उत्सुक हैं।
Site Admin | जून 30, 2024 8:42 अपराह्न | जयशंकर – कतर
विदेश मंत्री डॉ सुब्रमण्यम जयशंकर ने आज दोहा में कतर के प्रधानमंत्री और विदेशमंत्री मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान बिन जासिम अल थानी से मुलाकात की
