मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 20, 2024 9:14 पूर्वाह्न | Dr. S Jaishankar | Sri Lanka

printer

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर आज श्रीलंका के दौरे पर कोलंबो पहुंचेंगे

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर आज श्रीलंका के सरकारी दौरे पर कोलंबो पहुंचेंगे। इस दौरान डॉ. जयशंकर द्विपक्षीय साझेदारी के व्यापक मुद्दों पर श्रीलंका के शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नई सरकार के गठन के बाद यह विदेश मंत्री की पहली यात्रा होगी। यह यात्रा भारत की पड़ोसी प्रथम नीति और श्रीलंका पड़ोसी मित्र के रूप में भारत की निरंतर प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। इस यात्रा से कनेक्टिविटी परियोजनाओं और सभी क्षेत्रों में पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग को गति मिलेगी।