विदेश मंत्री डॉक्टर सुब्रमण्यम जयशंकर कल स्पेन की दो दिन की सरकारी यात्रा पर रवाना होंगे। विदेश मंत्री बनने के बाद उनकी यह पहली स्पेन यात्रा है। यात्रा के दौरान, डॉक्टर जयशंकर स्पेन के नेताओं से मिलेंगे। वे स्पेन के विदेशमंत्री मैनुअल अल्बेरेस के साथ द्विपक्षीय संबंधों और परस्पर हित के क्षेत्रीय तथा वैश्विक विषयों पर चर्चा करेंगे। डॉक्टर जयशंकर स्पेन के राजदूतों के 9वें वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करेंगे और भारतीय समुदाय से मुलाकात करेंगे।
External Affairs Minister @DrSJaishankar will be on an official visit to the Kingdom of Spain on 13-14 January 2025. This will be his first visit as External Affairs Minister to Spain.
During the visit, EAM will meet the leadership of Spain and hold discussions with his… pic.twitter.com/pSWR8g2KmW
— All India Radio News (@airnewsalerts) January 12, 2025