मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 29, 2024 10:59 पूर्वाह्न | S Jaishankar | Shanghai Cooperation Organization

printer

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर करेंगे शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व

 
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर अगले सप्ताह होने वाले शंघाई सहयोग संगठन-एससीओ शिखर सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने मीडिया से कहा कि शिखर सम्मेलन तीन से चार जुलाई तक कजाकिस्तान के अस्ताना में होगा।
 
 
श्री जयसवाल ने लेबनान की स्थिति पर एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि लगभग दो से तीन हजार भारतीय वहां रहते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय दूतावास उनके संपर्क में है और उन्हें दूतावास के संपर्क में रहने की सलाह दी गई है। प्रवक्ता ने श्रीलंका में पकड़े गए मछुआरों पर कहा कि भारत, मछुआरों के कल्याण को सर्वोच्च महत्व देता है। उन्होंने कहा कि मंत्रालय को मामले की जानकारी है और उसने इस मुद्दे को श्रीलंकाई पक्ष के समक्ष उठाया है।