विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इस वर्ष अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की दक्षिण कोरिया द्वारा निंदा किए जाने पर वहां के विदेश मंत्री चो ह्यून के प्रति आभार व्यक्त किया है। आज नई दिल्ली में श्री ह्यून के साथ बैठक में डॉ. जयशंकर ने दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री को कोरिया के राष्ट्रीय मुक्ति दिवस की शुभकामनाएं भी दीं। उन्होंने कहा कि रक्षा, सुरक्षा, व्यापार, सहित कई अन्य विषयों पर उनकी चर्चा होगी।