जून 13, 2024 10:54 पूर्वाह्न | Foreign Minister | Kuwait | S Jaishankar

printer

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कुवैत के विदेश मंत्री अब्दुल्ला अली अल-याहया से बात कर कुवैत आग हादसे की जानकारी ली

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कुवैत के विदेश मंत्री अब्दुल्ला अली अल-याहया से बात कर कुवैत आग हादसे के बारे में जानकारी ली है। डॉ. जयशंकर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि उन्हें कुवैत के अधिकारियों ने इस संबंध में किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया है। 

यह भी आश्वासन दिया गया है कि घटना की पूरी जांच की जाएगी और दोषी लोगों का पता लगाया जाएगा। डॉ. जयशंकर ने इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के पार्थिव शरीर शीघ्र स्वदेश भेजने की व्यवस्था किए जाने का भी आग्रह किया। 

कुवैत के विदेश मंत्री ने कहा कि घायलों को जरूरी चिकित्सा सहायता दी जा रही है। डॉ. जयशंकर ने बताया कि विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह के आज कुवैत पहुंचने के बाद स्थिति की समीक्षा की जाएगी।