विदेश मंत्री डॉक्टर सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने कल आयरलैंड के राष्ट्रपति माइकल डी. हिगिंस से मुलाकात कर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से शुभकामनाएं दीं। सोशल मीडिया पोस्ट में श्री जयशंकर ने बताया कि मुलाकात के दौरान उन्होंने भारत और आयरलैंड के बीच संबंधों को मजबूत करने की भूमिका पर चर्चा की। डॉक्टर जयशंकर ने आयरलैंड के कुछ शीर्ष नेताओं से भी मुलाकात की और दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए उनके समर्थन की सराहना की। विदेश मंत्री ने डबलिन में ट्रिनिटी कॉलेज में जनरल पोस्ट ऑफिस म्यूजियम और ओल्ड लाइब्रेरी का भी दौरा किया।
Site Admin | मार्च 7, 2025 11:22 पूर्वाह्न | Dr. S Jaishankar | Ireland
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने आयरलैंड के राष्ट्रपति और कुछ अन्य शीर्ष नेताओं से मुलाकात की
