जुलाई 17, 2024 1:55 अपराह्न | Jaishankar | Mauritius

printer

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम और पॉल बेरेन्जर से की मुलाकात

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने आज मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम और पॉल बेरेन्जर से भेंट की। डॉक्‍टर रामगुलाम के साथ मुलाकात के दौरान डॉक्‍टर जयशंकर ने स्थायी द्विपक्षीय साझेदारी बढ़ाने के लिए प्रतिबद्धता व्‍यक्‍त की। श्री पॉल बेरेन्जर के साथ भेंट के बारे में विदेश मंत्री ने कहा कि उन्होंने समसामयिक वैश्विक मुद्दों पर सार्थक बातचीत की।