अगस्त 17, 2025 8:15 पूर्वाह्न | ChoHyun | Dr. S Jaishankar | SouthKorean

printer

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने अपने दक्षिण कोरियाई समकक्ष चो ह्यून के साथ बैठक की

विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने कल दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री चो ह्यून के साथ नई दिल्ली में बैठक की। सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के बीच व्यापार, विनिर्माण, समुद्री और लोगों के बीच आदान-प्रदान सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के के बारे में  चर्चा हुई। दोनों नेताओं ने यांत्रिक मेधा, सेमीकण्डक्टर, स्वच्छ ऊर्जा, रक्षा हिंद-प्रशांत क्षेत्र और वर्तमान वैश्विक घटनाक्रमों पर भी विचार- विमर्श किया।

   

यह वर्ष दोनों देशों की विशेष रणनीतिक साझेदारी की 10वीं वर्षगांठ भी है।

   

श्री चो ह्यून ने कहा कि आतंकवाद के मुद्दे पर दक्षिण कोरिया का रुख बहुत सख्त है। पहलगाम आतंकी हमले के बारे में श्री ह्यून ने कहा कि दक्षिण कोरिया किसी भी तरह के आतंकी हमले के ख़िलाफ़ है। उन्होंने कहा कि दक्षिण कोरिया भारत सरकार और भारत के लोगों के साथ है।

 

 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला