मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 3, 2024 2:00 अपराह्न | India | Russia | S Jaishankar

printer

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने  रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से युद्ध क्षेत्र में रह रहे भारतीय नागरिकों की स्थिति पर चिंता व्यक्त की

 
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने आज कजाकिस्तान के अस्ताना में रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से वर्तमान में युद्ध क्षेत्र में रह रहे भारतीय नागरिकों की स्थिति पर कड़ी चिंता व्यक्त की हैं। डॉ. जयशंकर ने उनकी सुरक्षित और शीघ्र वापसी के लिए कहा। दोनों मंत्रियों ने शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन से इतर भारत-रूस द्विपक्षीय साझेदारी और समसामयिक मुद्दों पर व्यापक बातचीत की। 

 
दोनों देशों ने पिछले साल दिसंबर में अपनी अंतिम बैठक के बाद से कई क्षेत्रों में हुई प्रगति पर विचार-विमर्श किया। डॉ. जयशंकर ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि बैठक में वैश्विक रणनीतिक परिदृश्य पर भी चर्चा की गई और विचारों का आदान-प्रदान किया गया।