मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 10, 2024 6:37 अपराह्न | Assembly Elections | ELECTION IN JAMMU & KASHMIR

printer

जम्‍मू-कश्‍मीर में विधानसभा चुनाव के दौरान घुसपैठ और गड़बड़ी रोकने के लिए सीमा पर व्‍यापक उपाय किए गए

सीमा सुरक्षा बल-बीएसएफ जम्मू फ्रंटियर के महानिरीक्षक डी के बूरा ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान घुसपैठ और गड़बड़ी रोकने के लिए सीमा पर व्‍यापक उपाय किए गए हैं। श्री बूरा ने डोडा जिले में मीडिया को बताया कि 18 सितंबर को पहले चरण में दक्षिण कश्मीर और जम्मू के चिनाब घाटी क्षेत्र के कुल 24 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होने जा रहा है। उन्‍होंने क‍हा कि सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं और बीएसएफ, पुलिस सहित सहयोगी एजेंसियों के साथ समन्वय से काम कर रही है।

   

जम्‍मू-कश्‍मीर में आगामी विधानसभा चुनावों के सुरक्षित संचालन के लिए चिनाब घाटी में बीएसएफ को तैनात किया गया है। श्री बूरा ने बीएसएफ के 20 कमांडिंग अधिकारियों के साथ बैठक में चुनाव सुरक्षा की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में इस क्षेत्र में आतंकी गतिविधियां देखी गई हैं।